गुजरात में 11 रुपए कमानेवाला अमीर: राहुल
कोरबा | अब्दुल असलम: राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में 11 रुपए कमाने वाला अमीर माना जाता है.
कोरबा में डा. चरण दास महंत के चुनाव प्रचार में पहुचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे.
राहुल ने कहा कि गुजरात में दो मे से एक बच्चा भूखा है,40 प्रतिशत के पास पीने का पानी नही हैं, 27 हजार सरकारी नौकरी खाली पढ़े हैं, लेकिन फिर भी मोदी कहते है गुजरात चमक गया गुजरात शाइनिंग.
राहुल ने कहा की गुजरात माडल और छत्तीसगढ़ माडल एक जैसे ही हैं. मोदी एक व्यक्ति अड़ानी को 45 हजार एकड जमीन महज 1 रुपये में मीटर दर में बेच दिये, उन्होंने महज 300 करोड के लिये 45 हजार एकड बेच दी. वहीं छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने किसानों की हजारों एकड़ जमीन 200 रुपये प्रति एकड़ में कंपनियों को दे दी.
राहुल ने कहा कि जितना फायदा वहां लगने वाली कंपनी को होता है, उतना ही किसान को भी होना चाहिए. हमने उत्तर प्रदेश के भट्टा पारसौल में किसानों को हक दिलाया.