छत्तीसगढ़

छग ने जम्मू-कश्मीर भेजा 7करोड़ का चावल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को लगभग 26 हजार 500 क्विंटल ए-ग्रेड चावल जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा. भेजे गए चावल की कीमत सात करोड़ रूपए है. गौरतलब है कि जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से बाढ़ पीड़ितों को सहायता की बात की थी तब वहां के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने छत्तीसगढ़ सरकार से चावल भेजने के लिये कहा था.

छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने राजधानी रायपुर के कांपा स्थित रेल्वे के स्टोर डिपो परिसर में इस चावल की ट्रेन को पूजा-अर्चना के साथ हरी झण्डी दिखाकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया.

इस अवसर पर मोहले ने बताया कि जम्मू कश्मीर में भारी वर्षा की वजह से आयी बाढ़ से पीड़ित लोगों के प्रति छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी संवेदना प्रकट की है और मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित केबिनेट की बैठक में उनके लिए चावल भेजने का निर्णय लिया गया था.

छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को 53हजार 400 बोरों में 26 हजार 500 क्विंटल चावल भेजा.

error: Content is protected !!