छत्तीसगढ़: सर्पदंश से बैगा बच्चे की मौत
रतनपुर | उस्मान कुरैशी: छत्तीसगढ़ के वनांचल के गांव बारीडीह में साप काटने की वजह से चार साल के बैगा आदिवासी बच्चे की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में सर्प दंष से चार साल के बैगा आदिवासी सत कुमार की मौत हो गई है. मृत बच्चे के पिता पवन बैगा के मुताबिक सत सुबह के समय आसपास के बच्चो के साथ घर के सामने ही खेल रहा था. इसी दौरान उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया. घटना के समय वह मजदूरी करने बाहर गया था.
जिसकी खबर मिलने पर वह मौके पर पहुंचा तब तक आसपास के लोगों ने संजीवनी 108 को भी बुला लिया था. मौके पर पहुंचे संजीवनी कर्मी ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोशित कर दिया. दोपहर बाद घटना की सूचना रतनपुर थाना पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पंचनामा कराके रविवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद बच्चे का षव परिजनों को सौंप दिया गया है.