सरगुजा

छत्तीसगढ़: रामसेवक पैकरा स्वस्थ

रायपुर | समाचार डेस्क: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामसेवक पैकरा स्वस्थ हो गए हैं. उन्हें 03 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री रामसेवक पैकरा विगत 10 फरवरी को अपने सरगुजा प्रवास के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था.

गृहमंत्री पैकरा वाड्रफनगर से एक सभा को संबोधित कर वापस सूरजपुर लौट रहे थे. इसी दौरान घाट पेंडारी इलाके में मोरन मोड़ पर अचानक उनकी गाड़ी पलट गई थी, जिससे गृहमंत्री रामसेवक पैकरा उनके निजी सचिव, सुरक्षा गार्ड एवं चालक को गंभीर चोटे आई थी.

एंबुलेंस के जरिये गृहमंत्री को तत्काल भटगांव स्थित एसईसीएल का अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे अम्बिकापुर जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. बाद में रात को ही श्री पैकरा को रायपुर ले जाया गया.

श्री पैकरा के पैर की हड्डी में फैक्चर हुआ था.

error: Content is protected !!