राम नरेश यादव ने राज्यपाल की शपथ ली
रायपुर | संवाददाता: मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने बुधवार को राजभवन के दरबार हाल में अतिरिक्त प्रभार के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली. उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई. राज्यपाल राम नरेश यादव ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यगण बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, अजय चन्द्राकर, राजेश मूणत, पुन्नूलाल मोहले, केदार कश्यप, श्रीमती रमशिला साहू, छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, मुख्य सूचना आयुक्त सरजियस मिंज, राज्य निर्वाचन आयुक्त पी.सी. दलेई सहित राज्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न आयोगों के पदाधिकारीगण तथा विभिन्न वर्गो के विशिष्टजन उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढञ के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन तथा रजिस्ट्रार जनरल ए.के. पण्डा भी मंच पर उपस्थित थे. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल यादव के परिजन भी शामिल हुए.