सरगुजा

बारिश से ढही 68लाख की दीवार

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में 68 लाख रुपयों में बनी सरकारी दीवार 48 घंटे के बारिश में ही ढह गई. रामानुजगंज में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन द्वारा 68 लाख 80 हजार रुपय खर्च करके बाउंड्रीवाल बनवाया गया था. जब यह बन रहा था उसी समय इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे. उस समय किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश के चलते इसका बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. 48 घंटे के मूसलाधार बारिश में पांच-छह मीटर बाउंड्रीवाल टूटकर गिर गया एवं बाउंड्रीवाल भी जगह-जगह से जर्जर हो गया है.

एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार करदाताओं के पैसे से जनता के लिये निर्माण का कार्य करवा रही है वहीं विभाग द्वारा घटिया निर्माण की जानकारी मिलने पर भई कोई कार्यवाही नहीं की गई थी. फलस्वरूप जनता के पैसों से बनी लाखों की दीवार पहली बारिश ही नहीं झेल पाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!