छत्तीसगढ़

शिक्षकों पर पीढ़ियों के निर्माण की जिम्मेदारी

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों सहित जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. डॉ. सिंह ने शिक्षक दिवस पर आज यहां कहा है कि यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि शिक्षक बिरादरी ने देश को महान चिंतक और विद्वान राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राधाकृष्णन जैसा अनमोल रत्न दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों पर भावी पीढ़ियों के निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है.

उन्होंने कहा कि अपने ज्ञान, चिंतन और विवेक से शिक्षक न केवल विद्यार्थियों को, बल्कि देश और समाज को भी सही दिशा दे सकते हैं. शिक्षक अपनी इस जिम्मेदारी को गर्व के साथ महसूस करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब देश के प्रधानमंत्री ने शिक्षकों और बच्चों को संबोधित किया है. शिक्षक अपने अध्यापन कार्य को राष्ट्र और पीढ़ियों के निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण कार्य मानकर छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कृति के अनुरूप अच्छे संस्कार विकसित करने तथा उन्हें समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास करें.

error: Content is protected !!