छत्तीसगढ़: बजट सत्र में लोकपाल संभव
रायपुर | संवाददाता: बजट सत्र में लोकपाल विधेयक पेश हो सकता है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर में एक अखबार से विशेष बातचीत में इसका संकेत दिया. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा अगले विधानसभा सत्र में लोकपाल से संबंधिक विधेयक पेश किये जाने की संभावना कम है. बजट सत्र के वक्त इस दिशा में सोचा जा सकता है.
मुख्यमंत्री खुद लोकपाल सिस्टम के पक्ष में हैं. सरकार को मंत्रिंडलीय समिति की इस बारें में रिपोर्ट मिल गई है.
उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना से इंकार किया है. मंत्रियों के काम से संतुष्टि पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत संतुष्टि तो किसी से नहीं हो सकती है.
रमन सिंह ने कहा कि मंत्रियों की संख्या सीमित होने की वजह से उन पर काम का बहुत दबाव है. राज्य भले ही छोटा हो, पर विभाग तो पूरे हैं.
हालांकि रमन सिंह संसदीय सचिव के सिस्टम के पक्ष में दिखे. उन्होंने कहा कि इससे विधायकों में नेतृत्व क्षमता और सरकारी काम के प्रति समझ को विकसित करने में मदद मिलती है.
उन्होंने कहा कि कई संसदीय सचिवों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इनमें से कुछ को आगे-पीछे मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.