बस्तर में भी सफलता मिलेगी- रमन
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘रमन के गोठ’ में कहा बस्तर में भी नक्सलवाद से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने ‘रमन के गोठ’ कहा कि बस्त के 744 युवाओं को लेकर बस्तरिया बटालियन का गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में ’बस्तरिया बटालियन’ के गठन का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा- पहले हमारे आदिवासी अंचल के निवासियों को शारीरिक गठन के कुछ मापदण्डों के कारण सुरक्षा बलों में स्थान नहीं मिल पाता था. अब उनके लिए ’बस्तरिया बटालियन’ में ऐसे मापदण्डों को शिथिल किया गया है. इस बटालियन में बस्तर संभाग के चार जिलों-बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा के 744 स्थानीय युवाओं की भर्ती होगी, जिससे हमारे शूरवीर नौजवान अपने पारम्परिक शौर्य का इतिहास दोहराएंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा- मैं यह भी मानता हूं कि महान पराक्रमी गैंदसिंह, गुण्डाधूर और उनके जैसे अनेक वीरों के वंशजों को ’बस्तरिया बटालियन’ के माध्यम से देश सेवा का अवसर मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने अपनी रेडियो वार्ता रमन के गोठ में श्रोताओं से प्राप्त पत्रों और सुझावों के लिए सबका आभार प्रकट किया.