रावण रूपी नक्सलवाद को खत्म करें
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर चरौदा-भिलाई रेलवे कालोनी में असत्य पर सत्य के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी भाईचारा और एकता से काम कर रावण रूपी आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लें.
उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य भगवान श्रीराम की ननिहाल है. श्रीराम की माता की जन्मभूमि है, यहां अनेक संतों ने जन्म लिया है, जिन्होंने समाज में शांति और सद्भाव के लिए काम किया है.
उन्होंने अपने अंदर के बुराईयों का त्याग कर प्रदेश में शांति और विकास की दिशा में अपना योगदान देने कहा है.