छत्तीसगढ़: आज र ‘मन की बात’
रायपुर | विशेष संवाददाता: छत्तीसगढ़ की जनता रविवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह के मन की बात सुनेगी. ‘रमन के गोठ’ का अर्थ ही होता है रमन सिंह की बात. साक्षात्कार शैली में मुख्यमंत्री के इस विशेष कार्यक्रम को रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मासिक रेडियो प्रसारण के जरिए अपने राज्य की जनता को विभिन्न जनकल्याणकारी की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने वाले डॉ. रमन सिंह देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे.
उन्होंने सूचना शिक्षा और मनोरंजन के लिए जनसंचार के सबसे ताकतवर माध्यम के रूप में आकाशवाणी के व्यापक दायरे को देखते हुए इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता से हर महीने की दूसरे रविवार को मुखातिब होने का निर्णय लिया है. उनका यह विशेष रेडियो कार्यक्रम आकाशवाणी से हर माह के दूसरे रविवार को सवेरे 10.45 से 11 बजे तक होगा.
प्रदेश की ढाई करोड़ से ज्यादा जनता के मुखिया के रूप में डॉ. रमन सिंह ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देने और उन योजनाओं के बारे में नागरिकों का ‘फीड बैक’ लेने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से जनता तक पहुंचने का निर्णय लिया है. जनसम्पर्क विभाग के सचिव एवं आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि शासन और प्रशासन में अधिक से अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना भी मुख्यमंत्री के इस नियमित रेडियो कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य होगा.
कार्यक्रम की अगली कड़ी 11 अक्टूबर को प्रसारित की जाएगी. राज्य सरकार ने ‘रमन के गोठ’ कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि प्रदेश की ढाई करोड़ से ज्यादा जनता के मुखिया के रूप में डॉ. रमन सिंह ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देने और उन योजनाओं के बारे में नागरिकों का ‘फीड बैक’ लेने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से जनता तक पहुंचने का निर्णय लिया है.