रायपुर

445/- का स्मार्टफोन देगी रमन सरकार

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार 445/- का स्मार्टफोन देगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का बजट पेश करते हुये मुख्यमंत्री रमन सिंह कहा कि 45 लाख लोगों को स्मार्टफोन दिया जायेगा. जिसके लिये बजट में 200 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया में लोग तंज कस रहें हैं.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता भूजीत दोशी ने इस गणित को समझाने का इस तरह से प्रयास किया है. 45 लाख लोगों को स्मार्टफोन दिया जायेगा जिसके लिये 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार. इस तरह से प्रति स्मार्ट फोन 445/- रुपये का प्रावधान रखा गया है. इस कीमत पर अम्बानी की jio ही स्मार्टफोन दे सकती है दूसरा कोई नहीं.

भूजीत दोशी ने इस गणित की व्याख्या इस तरह से की है.

* अब JIO का सालाना पंजीयन शुल्क 100/- हर मोबाईल धारक को देना होगा. मतलब 100*45,00,000 = रु 45 करोड़ रुपये सालाना.

* JIO का महीने का रिचार्ज रु 300/- प्रति मोबाईल, जनता देगी।. 300/- * 45 लाख = रु 135,00,00,000/- (135 करोड़).

* 138.75 करोड़ रुपये महीने की कमाई होगी JIO की.

* 135 करोड़ *12= रु 1620/- करोड़ रुपये. कुल 1620+45= रु.1665 करोड़ सालाना कमाई JIO की होगी.

भूजीत दोशी ने आरोप लगाया है कि यह मुकेश अंबानी की कंपनी JIO के लिये बजट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!