छत्तीसगढ़: ग्राम पटेल ने की हत्या
राजनांदगांव | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में शौचालय बनाने को लेकर हुये विवाद के बाद ग्राम पटेल ने एक की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव से 12 किलोमीटर दूर स्थित महराजपुर में बुधवार की रात ग्राम पटेल रामणिक साहू और उसके परिवार के लोगों ने लाठी, सब्बल तथा राड से मारकर विपिन साहू की हत्या कर दी है.
पुलिस ने ग्राम पटेल राममणि साहू तथा उसके 14 रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जिसमें से 6 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा 6 महिलाओँ ने थाने में समर्पण कर दिया है, वहीं 2 फरार हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह में राममणि साहू तथा विपिन साहू के बीच शौचालय बनाने को लेकर विवाद हुआ था. विपिन साहू ने आर्थिक कारणों से शौचालय बनाने में असमर्थता जताई थी. विवाद में विपिन ने ग्राम पटेल को मारने की धमकी दी थी.
उसी रात पंचायत ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था. बुधवार रात को भी इसी को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद राममणि साहू ने अपने 14 रिश्तेदारों के साथ मिलकर विपिन साहू को रात को 10.30 बजे घर से खींचकर निकाला तथा उस पर लाठी, सब्बल व रॉड से हमला कर दिया गया.
इस हमलें से विपिन साहू की मौत हो गई है.