छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ मेला शुरू

राजिम | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम में माघी पूर्णिमा सोमवार से राजिम कुंभ मेला शुरू हो गया. प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. रविवार मध्यरात्रि से ही नदी स्थित कुलेश्वरनाथ एवं राजीवलोचन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. कुंभ मेले के आयोजन के लिए नदी क्षेत्र में पांच किलोमीटर तक सड़कों का जाल बिछाया गया है.

मेला स्थल को पहले से कहीं अधिक आकर्षक एवं भव्य रूप दिया गया है. यहां अभी तक लगभग 70 साधु-संतों का आगमन हो चुका है. मेला स्थल में पर्यटन विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि एवं शिक्षा विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेले में तीनों जिलों से लगभग 2000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मेला स्थल एवं प्रमुख मार्गो पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं. सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी लगातार मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं.

error: Content is protected !!