संचार क्रांति राजीव गांधी की देन
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश में संचार क्रांति स्व. राजीव गांधी की देन है. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शनिवार को राजीव गांधी के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये टीएस सिंहदेव ने कहा जिस ‘डिजीटल इंडिया’ की आज बात की जा रही है उसके जनक स्व. राजीव गांधी ही हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर संबोधित करते हुये उन्होंने बताया कि स्व. राजीव गांधी कहा करते थे विकास का संबंध लोगों से हैं सड़क तथा बांधों से नहीं. राजीव गांधी ने विकास के मानवीय पहलू की बात की थी. उन्होंने ही देश में कंम्प्यूटर युग की शुरुआत की थी. उस समय उनका विरोध किया गया था. आज कंम्प्यूटर के बिना कोई काम नहीं हो सकता और न ही देश इतना आगे बढ़ सकता था.