रायपुर में ‘वडंरलैंड’ का लोकार्पण
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की राजधानी में रिक्रिएशन पार्क ‘वंडरलैंड’ बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इसका लोकार्पण 30 अक्टूबर को करेंगे.
छत्तीसगढ़ के रायपुर के इंद्रप्रस्थ में वंडरलैंड का निर्माण रायपुर विकास प्राधिकरण और कोलकाता की पंचामृत इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर किया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वंडरलैंड के साथ ही इंद्रप्रस्थ फेज 2 के भूखंडों पर आवासीय योजना के लिए भूमिपूजन भी करेंगे.
बताया गया है कि वंडरलैंड छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और आधुनिक रिक्रिएशन पार्क होगा, जहां अंर्तराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया गया है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कटारिया ने अधिकारियों के साथ योजना स्थल का निरीक्षण कर लोकार्पण से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
लगभग 19 एकड़ में विकसित हुए इस रिक्रिएशन पार्क में मुख्यत: चार प्रमुख गतिविधियां होंगी. इसमें ड्रॉई जोन के अंतर्गत झूले, ट्रेन, स्ट्रॉकिंग कार इत्यादि होंगे. वाटर जोन में स्वीमिंग पूल, वोट क्लब और रेन डांस का प्रावधान भी किया गया है.