छत्तीसगढ़: मंदिर में कैशलेश चढ़ावा
रायपुर | संवाददाता: रायपुर के एक मंदिर में कैशलेस दान के लिये स्वाइप मशीन लगा दिया गया है. इससे भक्तगण नगद न होने के बावजूद भी भगवान को चढ़ावा दे सकते हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बंजारी मंदिर में स्वाइप मशीन लगी दी गई है.
बंजारी माता मंदिर के ट्रस्टी हरीश भाई जोशी का कहना है कि मंदिर में भक्तों को परेशानी हो रही थी इसे देखते हुये दानपेटी के बाजू में स्वाइप मशीन लगवा दी गई है.
Chhattisgarh: Card swipe machine seen near the donation box of Banjari temple in Raipur #demonetisation pic.twitter.com/wMg9a9ZO3w
— ANI (@ANI_news) 30 नवंबर 2016
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद देश में नगदी की कमी हो गई है. इसके लिये सरकार ने भी दुकानदारों से अपने संस्थान में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिये स्वाइप मशीन लगाने का आव्हान् किया है.