तीन दशक बाद रायपुर में रणजी ट्राफी
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब तीन दशक बाद रणजी ट्राफी मैच होने जा रहा है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच गुरुवार को खेला जायेगा. यह मैच मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेला जायेगा.
इससे पहले 1986-87 में रायपुर के राजकुमार कॉलेज में रणजी ट्राफी का मैच हुआ था. वह मैच मध्यप्रदेश तथा विदर्भ के बीच खेला गया था.
वैसे छत्तीसगढ़ के भिलाई में 1984-85 तथा राजनांदगांव में 1990-91 में रणजी ट्राफी का मैच हो चुका है.
इससे पहले, नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच हो चुके हैं.
रणजी ट्राफी
णजी ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. रणजी ट्रॉफी में एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व टीमों के बीच भारत में खेला जाता है. प्रतियोगिता पहले भारतीय क्रिकेटर रणजीत सिंह जी जो भी ‘रणजी’ के नाम से जाने जाते के नाम पर खेला जाता है.
शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम
रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत में दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसमें कुल 65,000 लोगों के बैठने की जगह है. 2010 में यहाँ पहला मैच खेला गया था.