राष्ट्रपति के लिये तैयार हो रहा है रायपुर
रायपुर | संवाददाता: 26 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आयेंगे. इसके लिये प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है.
राष्ट्रपति 26 तारीख को नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा अपरान्ह तीन बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल, माना पहुंचेंगे. श्री मुखर्जी वहां से कार द्वारा सीधे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचकर अपरान्ह 3.30 से 4.30 बजे तक विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
वे इस कार्यक्रम के बाद शाम पांच बजे यहां से विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे. उनके रायपुर प्रवास की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह, जेल और परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एन.के. असवाल, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी. मण्डल, वन विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विकासशील, जनसम्पर्क विभाग के सचिव एम.के. त्यागी, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज जी.पी. सिंह, कलेक्टर रायपुर ठाकुर रामसिंह, पुलिस अधीक्षक रायपुर ओ.पी. पाल और माना विमानतल के प्रभारी अनिल राय सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.