छत्तीसगढ़

राजधानी में शराब के खिलाफ ‘गांधीगिरी’

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोग शराब दुकानों को विरोध कर रहें हैं. इसके विरोध में रविवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के निवासियों ने ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया. शराब दुकान खोले जाने के विरोध में हुई रैली में महिलाओं तथा बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. महिलाओं का कहना है कि यदि शराब की दुकान खोली गई तो हम उसे तोड़ देंगे.

रविवार दोपहर 12 बजे के करीब फंडहर इलाके में महिलायें शराब दुकान खोले जाने के विरोध में सड़कों पर निकल आई. महिलाओं का कहना है कि शराब दुकानें सरकार बसाहट से दूर खोले तथा शाम के 4 बजे तक ही इसे खुला रखा जाये.

महिलाओं का यह भी कहना है कि यदि सरकार को राजस्व चाहिये तो शराब की कीमत 10 गुना बढ़ा दी जाये जिससे राजस्व भी ज्यादा मिलेगा तथा गरीब तथा मध्यम वर्ग के परिवार के लोग इसका सेवन नहीं कर सकेंगे.

महिलाओं ने इलाके में घूम-घूमकर लोगों से शराब दुकान खोलने का विरोध करने के लिये आग्रह किया.

रैली के बाद चौक पर एक जनसभा हुई जिसे महापौर प्रमोद दुबे तथा कांग्रेस के नेताओं ने संबोधित किया.

error: Content is protected !!