जंगल सफारी में नौका विहार शुरू
रायपुर | संवाददाता: रायपुर के जंगल सफारी में नौका विहार की सुविधा शुक्रवार से शुरु कर दी गई है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसका शुभारंभ किया. रायपुर के जंगल सफारी का खंण्डवा जलाशय 180 एकड़ में फैला हुआ है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “जंगल सफारी छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. यहां पर्यटकों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. जंगल सफारी से छत्तीसगढ़ एवं नया रायपुर को नई पहचान मिली है.”
उन्होंने कहा कि नौका विहार के दौरान जंगल सफारी का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. नौका विहार को और खूबसूरत बनाने जलाशय के तट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
इस अवसर पर वन मंत्री महेश गागड़ा, वन विभाग के प्रमुख सचिव आरपी मंडल सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.