रायपुर

रायपुर का भूजल स्तर गिरा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भूजल का स्तर पिछले 14 वर्षो में 10-15 मीटर नीचे गिर गया है. इसके लिये जन जागरूकता फैलाने के लिये सोमवार को एक रैली निकाली गई. यह रैली नगर निगम के सामने से शुरु होकर तेलाबांधा होकर वहीं पर आकर खत्म हो गई.

रैली के बाद पत्रकारों से बात करते हुए छत्तीसगढ़ भूजल विद संघ के अध्यक्ष विपिन दुबे ने कहा कि कानून तथा नियम होने के बावजूद भी भूजल को रिचार्ज करने के लिये रेन वाटर हार्वेस्टिंग का उपयोग सरकारी तथा निजी भवनों में नहीं किया जाता है. उनका कहना है कि सरकारी भवनों में भी केवल 5 फीसदी भवनों में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाता है.

विपिन दुबे कहना है कि जब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का यह हाल है तो दूसरे शहरों की कल्पना नहीं की जा सकती है. विपिन दुबे का कहना है कि समय की पुकार है कि भूजल के गिरते स्तर को रोकने के लिये रेन वाटर हार्वेस्टिंग का उपयोग कर भूजल को चार्ज किया जाये. सरकार को इसके लिये कदम उठाना चाहिये.

error: Content is protected !!