छत्तीसगढ़: ब्लैक में बिक रहा सोना
रायपुर | समाचार डेस्क: रायपुर में एक स्टिंग ऑपरेशन से सोने की काला बाजारी का खुलासा हुआ है. हिन्दी के दैनिक अखबार ने शनिवार को राजधानी रायपुर के सराफा बाजार में स्टिंग ऑपरेशन किया. जिससे पता चला कि जिस काले धन को पकड़ने के लिये जो नोटबंदी की गई है उससे धड़ल्ले के साथ सोना खरीदा जा सकता है, जा रहा है.
जब स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कुछ सराफा व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने 1000 व 500 के पुराने नोटों से सोना देने की बात मान ली. कोई इसके लिये 50 हजार रुपये तोला बता रहा है तो कोई 48 हजार रुपये तोला बता रहा है.
सबसे हैरत की बात है कि लेन-देन दुकान के बजाये खरीददार के घर से होने की बात कही गई. जहां सोना पहुंच जायेगा तथा पेंमेंट भी तुरंत करना पड़ेगा. जाहिर है कि सोना सराफा बाजार के अलावा कहीं और रखा गया है जहां से काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है.
उधर, आयकर वाले सराफा बाजार पर पैनी नज़र रखने का दावा कर रहें हैं. जब इस काले कारोबार का सराफा बाजार से भौतिक रूप से कोई लेना-देना नहीं है तो चोरी कहां से पकड़ी जायेगी.
हालांकि, सराफा व्यापारी आधिकारिक रूप से कह रहें हैं कि चेक या कार्ड स्वीप करके सोना खरीदा जा सकता है.