छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुरमें देश का पहला कैशलेस बाजार

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में देश के पहले कैशलेस बाजार का लोकार्पण मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया. रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित रविभवन ‘स्मार्ट बाजार-स्मार्ट रायपुर’ का लोकार्पण सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया. रवि भवन में 530 दुकानों और मालवीय रोड और उसे लगी 382 दुकानों में पीओएस, यूपीआई एप और पेटीएम सहित अन्य डिजिटल माध्यमों से ग्राहकों को कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मालवीय रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक दुकान से एक पेन और एक नमकीन की दुकान से दो पैकेट नमकीन खरीदा. मुख्यमंत्री ने कैशलेस व्यवस्था से जुड़ने के लिए व्यापारियों को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि आज वर्षों बाद मुझे दुकान में खड़े होकर मनपसन्द सामान खरीदने का मौका मिला.

रमन सिंह ने इस अवसर पर नगर निगम रायपुर द्वारा तैयार कराए गए मोबाइल एप ‘मोर रायपुर’ का लोकार्पण भी किया. इस एप के जरिये सम्मत्ति कर भुगतान सहित नगर निगम की विभिन्न सेवाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

इस एप से निगम की रेन्टल प्रापर्टी की ऑनलाईन बुकिंग की जा सकेगी. साथ ही शहीद स्मारक और इंडोर स्टेडियम आदि निगम की रेन्टल प्रापर्टी की ऑनलाईन बुकिंग की जा सकेगी.

One thought on “रायपुरमें देश का पहला कैशलेस बाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!