अजमल पर प्रतिबंध दुखद: मोहम्मद हफीज
रायपुर | एजेंसी: मोहम्मद हफीज ने गुरुवार को कहा कि टीम के गेंदबाज सईद अजमल एक बेहतरीन खिलाडी हैं और उन पर प्रतिबंध लगना पाकिस्तान ही नहीं विश्व क्रिकेट के लिए दुख की बात है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबले में शामिल होने पहुंची लाहौर लायंस टीम के कप्तान मोहम्मद हफीज हैं. मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अजमल के एक्शन को अवैध पाते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया. अजमल आईसीसी रैंकिंग के नंबर-1 एकदिवसीय गेंदबाज हैं और उन्होंने 2009 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
हफीज ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि अजमल पर लगा बैन जल्द ही हटा लिया जाएगा और बैन हटने के बाद अजमल अधिक निखरे हुए गेंदबाज के रूप में सामने आएंगे. अहमद शहजाद मामले पर हफीज ने कहा कि उनके बारे में फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करेगी.
हफीज ने कहा कि उन्हें टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ 13 सितम्बर को है.