छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: 12 दिन रेल प्रभावित रहेगी

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कुछ रेलगाड़ियां 12 दिनों तक प्रभावित रहेगी. गौरतलब है कि 23 मई से 3 जून तक रायपुर रेल मंडल के सिलियारी- मांढर- उरकुरा के बीच तीसरी लाइन के काम चलेगा. इस कारण से कुछ रेल गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है तथा कुछ को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर रोके रखा जायेगा.

रद्द रेल गाड़ियां-

*28 मई को बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी.
*28 एवं 30 मई को नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी.
*29 मई को गेवरारोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस.
*23 मई एवं 3 जून को बिलासपुर-रायपुर मेमू.
*28 एवं 29 मई को दुर्ग-रायगढ़ स्पेशल.

#इसी तरह से 28 एवं 31 मई को साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर में रद्द कर दिया जायेगा. यह ट्रेन इन दो दिनों में बिलासपुर-दुर्ग के बीच नहीं चलेगी.
#23 मई एवं 3 जून को सारनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर तक चलाया जायेगा. यह ट्रेन बिलासपुर से दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.
#28 मई एवं 29 मई को लिंक एक्सप्रेस को रायपुर में रद्द कर दिया जायेगा.

बिलासपुर में रोके जाने वाली गाड़ियां-

*25 एवं 30 मई को हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को बिलासपुर में 2 घंटे 15 मिनट रोककर रखा जायेगा. जबकि 26 मई को इसे 1 घंटे 15 मिनट रोके रखा जायेगा.
*26 मई को संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस को 2 घंटे 45 मिनट रोके रखा जायेगा.
*30 मई को कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस को 1 घंटे 45 मिनट तक रोके रखा जायेगा.
*27 मई को नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस 5 घंटा विलंब से नागपुर से रवाना होगी.

यात्रियों की सुविधा के लिये इस बीच रेलवे कुछ कनेक्टिंग ट्रेने चलायेगी.

error: Content is protected !!