रायगढ़ में किन्नर महापौर
रायगढ़ | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मधु किन्नर महापौर का चुनाव जीत गया है. मधु किन्नर ने भाजपा के महावीर चौहान को 9500 वोटों से हराया है. जीत के बाद मधु ने जनता का आभार जताया है. हालांकि, रायगढ़ में पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि निर्दलीय मधु किन्नर कांग्रेस तथा भाजपा के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे सकता है. आखिरकार रविवार को घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार रायगढ़ में मधु किन्नर लौ हजार से भी ज्यादा मतों से जीत गया है.
सबसे पहले देश में मध्यप्रदेश के शहडोल से किन्नर शबनम मौसी विधायक बना था. उसके बाद तो देश के कई निर्वाचित पदों पर किन्नरों की बाढ़ आ गई. कटनी में सबसे पहले एक किन्नर महापौर बना था.
बताया जाता है कि मधु के राजनीति में धमक से दोनों राष्ट्रीय पार्टी के नेता चिंतित थे. हालांकि दोनों पार्टी के नेता इसका तोड़ निकालने की कोशिश में भी जुटे थे.
मधु किन्नर ने चुनाव के पहले विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि अब तक निगम में काबिज नेताओं ने शहर का विकास की बजाए विनाश किया है.