छत्तीसगढ़रायगढ़

सरकारी चिकित्सालय में डायलेसिस मशीन

रायगढ़ | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के जिला चिकित्सालय में जल्द ही किडनी के मरीजों के लिये डायलेसिस मशीन लगने वाली है. रायगढ़ के किरोडीमल शासकीय जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने बताया कि इसके लिये प्रक्रिया शुरु हो गई है. जल्द ही इस चिकित्सालय में हेमो डायलेसिस की मशीन लगने वाली है. गौरतलब है कि इसके लिये 9 सितंबर तक निविदा आमंत्रित की गई है.

देश के साथ-साथ, छत्तीसगढ़ में भी जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ने से लोगों में उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज की बीमारी बढ़ रहीं हैं. यदि इन बीमारियों को नियंत्रण में न रखा जाये तो किडनी खराब हो जाती है. खराब किडनी का एक ही इलाज है कि उसे बदल दिया जाये परन्तु इसमें समस्या किडनी मिलने की रहती है. इस कराण से तब तक के लिये किडनी के मरीजों को डायलेसिस करवा कर अपने रक्त को साफ करवाना पड़ता है.

रायगढ़ के जिला चिकित्सालय में लंबे समय से इस डायलेसिस के मशीन की जरूरत है. फिलहाल, जिले के किडनी रोग के मरीजों को या तो रायगढ़ के निजी चिकित्सालयों की शरण लेनी पड़ती है या उन्हें बाहर जाना पड़ता है.

error: Content is protected !!