छत्तीसगढ़: राहगीर-डे मनाया गया
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार को नगर निगम की ओर से राहगीर डे का आयोजन किया गया. शनिवार प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक यह आयोजन किया गया. इस दौरान बिलासपुर के अग्रसेन चौक से सीएमडी चौक तक गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी.
इसमें बच्चों से लेकर दंपत्ति तथा बुजुर्गो ने भाग लिया. भीड़ भरी सड़क को खाली पाकर लोगों ने इसमें योगा किया, एरोबिक किया, बच्चों ने डांस किया. कई बच्चे तो खाड़ी सड़क पाकर अपने रोलर स्केट को लेकर पहुंचे तथा सड़क पर स्केटिंग की.
पहली बार राज्य में बिलासपुर नगर निगम द्वारा इसका आयोजन किया गया. इसके लिये कोई प्रचार नहीं किया था उसके बावजूद भरपूर लोग पहुंचे थे. इस अवसर पर नगर निगम की आयुक्त रानू साहू, महापौर किशोर राय के साथ निगम के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद थे.
आज के भीड़ भरे सड़कों तथा तनाव भरी जिंदगीं में ऐसे मौके बहुत ही कम मिलते हैं जब लोग सड़कों पर आजादी का अहसास करते हुये व्यायाम करते हैं.