छत्तीसगढ़: 1150 रु. में सरकारी पंखा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार सस्ते में फाइव स्टार पंखा देगी. छत्तीसगढ़ में जल्द ही 1150 रुपयों में फाइव स्टार रैंक वाला पंखा दिया जायेगा. जबकि नामी उषा कंपनी का यह पंखा बाजार में 1950 रुपयों में मिलता है. केन्द्र सरकार के उजाला योजना के तहत अब एलईडी लाइट के बाद पंखे दिये जायेंगे. इन पंखो की गारंटी दो साल की होगी.
वैसे बाजार में इस रैंक के लोकल पंखे 1000 रुपयों तक में मिल जाते हैं परन्तु उनकी कोई गारंटी नहीं होती है. एक बार इन्हें खरीद लेने पर दुकानदार उस पर कोई बात करने तक को तैयार नहीं होता है.
केन्द्र सरकार की उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ल के बाद ट्यूब लाइटें बांटी जानी है उसी के साथ यह पंखा भी बांटा जायेगा.
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालक निदेशक ने एमएल मिश्रा ने कहा कि जैसे ही केन्द्र से ट्यूब लाइट तथा पंखो का स्टाक आयेगा उन्हें बिजली विभाग के केन्द्रों से बांटा जाने लगेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस माह से इनका वितरण किया जा सकेगा.
छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार के उजाला योजना के तहत अब तक 53 लाख से भी ज्यादा एलईडी बल्ब बांटे जा चुके हैं. सरकारी अनुमान के अनुसार इससे प्रतिदिन 75 लाख रुपये बचाये जा रहें हैं.