गुल्लकों में जमा पैसा काला धन नहीं
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ रैली निकाली. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के नोटबंदी से जनता को ही रही परेशानी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि विदेशों से काला धन लाने की बजाये गृहणियों के गुल्लकों में जमा पैसों को कालाधन बताकर बैंकों में जमा करा दिया गया है.
सभा को संबोधित करते हुये छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री बतायें कि नोटबंदी के बाद सिविल लाइन और देवेन्द्र नगर से गाड़ियों में भरकर ले जाये गये नोटों को क्यों नहीं पकड़ा गया.
उन्होंने कहा कि सोना बेचने वालों को पकड़ा परन्तु सोना खरीदने वाले भ्रष्ट्र मंत्री तथा अफसरों को छोड़ दिया गया.
कांग्रेस नेता धनेन्द्र साहू ने आशंका जताई कि आगामी तीन माह तक धान बेचने वाले किसानों को पैसा नहीं मिल पायेगा. पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार अव्यवस्था रोकने में नाकाम रही है.
राजेन्द्र तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा जनता का भरोसा उठ गया है, जेब में रखे नोट कब अमान्य हो जायेंगे, लोगों को इसका भय सता रहा है.
राजधानी में कांग्रेस की रैली गांधी मैदान से निकलकर जयस्तंभ चौक तक गई. वहां पर सभा का आयोजन किया गया.