छत्तीसगढ़ पुलिस की नाट्य मंडली
जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद से मुकाबला करने के लिये अपनी नाट्य मंडली बनाई है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बस्तर के दोरनापाल में एक नाट्य मंडली के माध्यम से गांवों में नक्सलियों के तर्ज पर चेतना फैलाने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि दोरनापाल में इस पुलिस की नाट्य मंडली ने अपना नुक्कड़ नाटक पेश किया है.
जिस तरह से नक्सली अपने विचारधारा को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिये स्थानीय बोली की प्रयोग करके नाटक प्रस्तुत करते हैं, उसी तरह से छत्तीसगढ़ पुलिस की नाट्य मंडली स्थानीय बोली में नाटक प्रस्तुत कर रही है.
इन नाटकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के बारे में बताया जाता है. दोरनापाल एसडीओपी ध्रुव द्वारा पूरे कार्यक्रम की योजना बनाई गई है और सहायक आरक्षकों द्वारा एक टीम तैयार की गई है.