सरगुजा

शाबास छत्तीसगढ़ पुलिस

अंबिकापुर | संवाददाता: अंबिकापुर में एक पुलिस आरक्षक सुरेन्द्र पैकरा में कुयें में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही एक 28 वर्षीय विवाहिता की जान बचाई. घटना बीती रात की है. शहर के नमनाकला मोहल्ले में रात 12 बजे के करीब एक महिला ने कुयें में छलांग लगा दी. आवाज़ सुनकर पड़ोसी जमा हुये तता उन्होंने पुलिस को खबर दी.

कुयें में 20 फीट गहरा पानी है. जिसमें कूदते ही महिला डूबने लगी. उसी समय पहुंची पुलिस टीम के एक आरकक्ष सुरेन्द्र पैकरा ने तुरंत कुयें में कूदकर डूबती हुई महिला को सहारा दिया. उसके बाद पुलिस ने रस्सी तथा बांस की मदद से महिला तथा आरक्षक को कुयें से बाहर निकाला.

महिला अचेत हो गई थी. उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि महिला का पति शराबी तथा तथा इसके कारण परिवार में आर्थिक तंगी बनी रहती है. महिला का एक बच्चा भी है.

पिछले दो दिनों से महिला का पति घर नहीं लौटा है. पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है उसी के बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की इसका पता चल सकेगा.

छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक सुरेन्द्र पैकरा के साहस की सभी सराहना कर रहें हैं.

error: Content is protected !!