रायपुर के पब में देर रात छापा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तत्वा पब पर पुलिस ने शनिवार देर रात छापा मारा. रायपुर के 36 मॉल में स्थित तत्वा पब में पुलिस ने आधी रात को छापा मारा. वहां पर ‘प्री क्रिसमस’ की पार्टी के नाम पर जमकर शराबखोरी चल रही थी. जिसमें 50 के करीब लड़कियां भी शामिल थी.
पुलिस ने तत्व पब के मैनेजर समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़कियों को रविवार को अपने अभिवाहकों के साथ आने के लिये कहा गया है. पुलिस ने उऩके नाम नोट कर लिये हैं.
गौरतलब है कि रायपुर के 36 मॉल में तत्वा पब इसी माह की 18 तारीख को चालू हुआ था. कानूनन पब में रात के 10:30 बजे तक की शराब सर्व की जा सकती है. पुलिस को पब में नशे में धुत 150 के करीब लड़के-लड़कियां मिली हैं.
पुलिस को तलाशी में एक पेटी शराब मिली है. इसके अलावा नशे का कोई अन्य सामान नहीं मिला है.
पुलिस का कहना है कि तत्वा पब ने देर रात तक शराब सर्व करने के लिये अनुमति नहीं ली है जबकि पब के मैनेजर का कहना है कि उन्होंने अनुमति ली थी.
पुलिस ने बहुत ज्यादा शराब पीये हुये कुछ लड़कों को मेडिकल टेस्ट के लिये भी भेजा है.
पुलिस पब के मालिक रजत मोहर को नोटिस देने जा रही है.