छत्तीसगढ़ पुलिस मुफ्त में बांटेगी हेलमेट
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में दोपहिया वाहन चलाने वालों को हर हाल में हेलमेट पहनने के लिए बाध्य करने पर विचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग का प्रस्ताव है कि चालान से वसूले गए पैसे से हेलमेट खरीदकर वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किया जाए.
प्रस्ताव स्वीकृत हो गया तो लोगों को मुफ्त में हेलमेट उपलब्ध हो सकेगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा भी 100 फीसदी पूरी होने की संभावना बढ़ जाएगी.
आईजी जी.पी. सिंह ने चालान के पैसे से हेलमेट खरीदने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार के पास भेजा है. उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत दोपहिया चालक हेलमेट पहनें, इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सामाजिक संगठनों, औद्योगिक इकाइयों आदि से मदद ली जा रही है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा वसूले जाने वाले जुर्माने की राशि से हेलमेट खरीदने की योजना का एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है.