पुलिस जवान ने की आत्महत्या
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार की सुबह विधायक विश्राम गृह में पदस्थ एक जवान एएस रायडू ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की इस घटना से विधायक विश्रामगृह के इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस का कहना है कि एएस रायडू दो महीने के छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था. ऐसी आशंका व्यक्त जी जा रही है कि आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह हो सकते हैं. तेलीबांधा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 6 सालों में 26 जवानों ने आत्महत्या की है. इससे पहले पिछले सप्ताह भी बीजापुर के कुरतु थाने में तैनात फिरतुरम यादव एक जवान ने आत्महत्या कर ली थी. वह कुरतू थाने के पास कुमहारपाड़ा का रहने वाला था. इससे पहले अप्रैल में सीआरपीएफ के जवान दीप कुमार तिवारी ने जेल में आत्महत्या कर ली थी. दीपकुमार तिवारी ने नवंबर 2004 में अपने चार साथी जवानों की गोली मार कर हत्या कर दी थी.