रायपुर

छत्तीसगढ़: पुलिस ने खेली होली

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में धुलेंडी के अगले दिन शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने होली खेलकर अपना मनोरंजन किया. राजधानी रायपुर में पुलिस जवानों ने हर्षोल्लास के साथ होली मनाई. कांकेर में बीएसएफ के जवानों ने भी जमकर होली खेली. नक्सल सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों ने ग्रामीणों के साथ काफी देर तक होली खेली. इस दौरान मिठाइयां और चॉकलेट बांटकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं.

बीएसएफ के डीजीपी एस.आर. अंजनेलू और जीडी एस.आर. प्रसाद ने भी जवानों के संग होली खेली.

धमतरी में कोतवाली थाना के पास पुलिसकर्मियों ने होली खेली. इस दौरान खूब रंग-गुलाल उड़ाया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी मौजूद रहे.

भिलाई में भी पुलिसकर्मियों ने खूब होली मनाई. शहर के तीन थानों में भी होली मनाने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिसकर्मी एक जगह जुटे.

बिलासपुर की पुलिस लाइन में पांच साल बाद होली मनी. आईजी, एसपी सहित पुलिस जवानों ने हर्षोल्लास के साथ होली मनाई. होली खेलने में महिला पुलिस भी पीछे नहीं रही.

error: Content is protected !!