राज्य के पुलिसकर्मियों को सस्ता आवास
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन राज्य के पुलिसकर्मियों को सस्ते में आवास उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है. इसके लिये एजेंसी राज्य सरकार से सस्ते दर पर खरीदी जाएगी और साथ ही कुछ जमीन अनुदान के रूप में भी प्राप्त की जायेगी. छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग एजेंसी के प्रबंध निदेशक डी एम अवस्थी ने इसके बाबत जानकारी दी है.
अवस्थी ने बतया है कि राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली जमीन पर अच्छे तथा सस्ते मकानो की कालोनी का निर्माण प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि एजेंसी द्वारा इसके लिये योजना बनायी जा रही है, हालांकि यह अभी प्राथमिक चरण में ही है.
संपूर्ण योजना का खाका तैयार हो जाने पर उसे राज्य सरकार के पास अंतिम निर्णय के लिये दिया जाएगा. राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही इस पर तुरंत कार्य शुरु होगा.
छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन छत्तीसगढ़ पुलिस का ही एक अंग है. नक्सल प्रभावित राज्य के पुलिसकर्मियों को सस्ते में आवास उपलब्ध कराना एजेंसी का मूल उद्देश्य है. इस योजना के मूर्त रूप लेते ही छत्तीसगढ़ पुलिस को नवनिर्मित कालोनियों में बसाया जायेगा.