छत्तीसगढ़

नक्सल ऑपरेशन की कमान डीजीपी रैंक को

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में एडीजी के पदों में बड़ा फेरबदल किया गया है. डीएम अवस्थी को स्पेशल डीजी के रूप में नक्सल ऑपरेशन तथा एसआईबी की कमान सौंप दी गई है. डीएम अवस्थी के पास पुलिस हाउसिंग के डीएम का पद बरकरार रहेगा.

एडीजी संजय पिल्ले को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, स्पेशल टॉस्क फोर्स तथा भर्ती एवं प्रशिक्षण की कमान सौंपी गई है.

एडीजी आरके विज से नक्सल ऑपरेशन और एसटीएफ की कमान वापस ले ली गई है. उन्हें पुलिस आधुनिकीकरण का काम सौंपा गया है. जिसके तहत वे योजना, प्रबंध के साथ-साथ तकनीकी कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

एडीजी राजेश मिश्रा को प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है. उनसे टेलीकॉम वापस ले लिया गया है.

इस फेरबदल में सबसे अहम बात यह रही कि सरकार ने नक्सल ऑपरेशन को प्राथमिकता देते हुए पहली बार डीजी रैंक के अफसर को इसकी कमान सौंपी है.

error: Content is protected !!