छत्तीसगढ़: PDS में बाजार से महंगी दाल
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ की पीडीएस दुकानों की दाल बाजार से भी महंगी है. राजधानी रायपुर के बाजार में राहर दाल 105 रुपये किलो तथा थोक बाजार में 90 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि सरकार ने पीडीएस की दुकानों में इसे 120 प्रति किलो की दर से बेचने का आदेश दिया है.
बाजार से महंगी दाल को पीडीएस के माध्यम से बेचना व्यावाहिरक न होने के कारण राशन दुकानदारों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है. जाहिर है कि कोई भी खरीददार पीडीएस के दुकानों में बाजार से महंगी बिक रही दाल खरीदने नहीं आयेगा.
रायपुर के पीडीएस संचालक संघ अध्यक्ष के नरेश बाफना का कहना है कि जब बाजार में दालें महंगी थी तो उन्हें मटर दाल बेचने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बीपीएल को सस्ते में मटर दाल बेची थी जिसके अंतर की राशि उन्हें अब तक नहीं मिली है.
राशन दुकान संचालकों का मानना है कि महंगी होने के कारण राहर दाल भी नहीं बिकेगी तथा इसका स्टाक जमा हो जायेगा. उसका खामियाजा कौन उठायेगा.
राहर दाल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पीडीएस संचालक 29 अगस्त को धरना देंगे. उस पर भी यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे सितंबर माह में राहर दाल नहीं बेचेंगे.