छत्तीसगढ़: अभिभावक छोड़ेंगे शराब
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के धमतरी अंचल के विभिन्न गांवों के कुपोषित बच्चों के 15 अभिभवकों ने शराब छोड़ने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अब वे अपने कुपोषित बच्चों का सही तरीके से देखरेख कर उन्हें सुपोषित बनाएंगे.
धमतरी अंचल के ग्राम सरसोपुरी के नेमसिंह, भुनेश्वर साहू, राकेश साहू, देमार के ओमप्रकाश, हंकारा के भगवान दास, मुरली राम साहू, गजेंद्र साहू, डाही के नंदलाल ध्रुव, दिनेश ठाकुर, राजकुमार साहू, कंडेल के नरेंद्र कुमार, डिगेश्वर राजपूत, नवागांव के सरोज कुमार और राजकुमार साहू ने जिला पंचायत सीईओ एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के समक्ष संकल्प लिया.
वहीं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक पाल ने बताया कि गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समाज कल्याण विभाग के कर्मी मनोहर धृतलहरे और मनोज चंदेल के मार्गदर्शन में इन ग्रामीणों ने शराब से तौबा करने का संकल्पपत्र भरा है. इनके बच्चे कुपोषित हैं, वे अपना पूरा समय बच्चों और परिवार को देंगे.