पंडरिया में सहकारी शक्कर कारखाना
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में चौथा सहकारिता आधारित शक्कर कारखाना पंडरिया में खुलेगा. करीब 150 करोड़ रुपये में बनने वाली इस शक्कर कारखाने से आस-पास के 20 हजार किसानों को फायदा होगा. इसमें दस करोड़ रूपए की अंश पूंजी किसानों से एकत्रित की जाएगी. इस प्रकार दस करोड़ रूपए के शेयर के साथ इस कारखाने के प्रबंधन में किसानों की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी.
इस नये शक्कर कारखाने की दैनिक गन्ना पेराई क्षमता ढाई हजार मीट्रिक टन होगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में तीन सहकारी शक्कर कारखाने क्रमशः-ग्राम राम्हेपुर जिला कबीरधाम, ग्राम करकाभाट जिला बालोद और ग्राम केरता जिला सूरजपुर में संचालित किए जा रहे है. इससे इन क्षेत्रों में गन्ने की खेती में किसान काफी दिलचस्पी लेने लगे हैं और गन्ने का रकबा भी लगातार बढ़ रहा है.
छत्तीसगढ़ के चौथे शक्कर कारखाने की स्थापना के लिए कबीरधाम जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला कलेक्टर ने भूमि चयन के लिए पंडरिया के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों की ग्यारह सदस्यों वाली समिति का गठन किया है.