छत्तीसगढ़: सहकारी कर्मचारी लामबंद
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा मे धान खरीदी का कार्य कर रहे सहकारी कर्मचारियों ने अक दिवसीय धरना दिया. उनकों वर्ष 2013-14 धान खरीद का कमीशन 2करोड 61 लाख रुपये पिछले एक साल से नहीं मिलने पर सहकारी कर्मचारियो ने टीपी नगर स्थित डीएमओ कार्यालय का धेराव कर जमकर नारे बाजी की.
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुल 41 धान उपार्जन केन्द्र में सोमवार को धान खरीदी पूरी तरह से बंद रही. जिसके कारण किसानो को परेशानी उठानी पडी.
वही धान खरीदी केन्द्रों में काम करने वाले हमाल, सुरक्षाकर्मी, चपरासी सहित तौल का काम करने वाले अंशकालिक कर्मचारियों का वेतन भुगतान 8 माह से नहीं हुआ हैं. संघ से मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने की चेतावनी दी हैं.