छत्तीसगढ़बस्तर

‘आप’ की नज़र छत्तीसगढ़ पर

जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्राथमिकता वाले राज्यों में पांचवे क्रम पर है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब, गोवा, गुजरात व छत्तीसगढ़ में राजनीतिक जमीन की तलाश कर रही है. इस बार के पंजाब विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी के सभी सीटों पर लड़ने की संभावना है. आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने का दावा भी कर रही है.

आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ में संगठन का विस्तार करने की सोच रही है. यह जानकारी गुरुवार को जगदलपुर पहुंचे दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री तथा ‘आप’ नेता गोपाल राय ने पत्रकारों को दी. उल्लेखनीय है कि गोपाल राय 8 सितंबर से छत्तीसगढ़ आये हुये हैं तथा 20 सितंबर तक वे यहां का दौरा करेंगे.

इस दौरान उन्होंने कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा व महासमुंद में कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों के साथ बैठकें की हैं. आम आदमी पार्टी ने एक सर्वे टीम बनाई है जो छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं का आकलन कर रिपोर्ट देगी.

error: Content is protected !!