छत्तीसगढ़रायपुर

गिरौधपुरी से निकलेगी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी 27 सितंबर से सतनामी समाज के प्रमुख धाम गिरौदपुरी से ‘छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा’ निकालेगी. 6 दिनों की यह यात्रा गांधी जयंती के दिन, 2 अक्टूबर को रायपुर में समाप्त होगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष दीपक बैज इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत और पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी उनके साथ होंगे. कांग्रेस के दूसरे नेता भी समय-समय पर इस यात्रा में रहेंगे.

गौरतलब है कि गिरौधपुरी में तोड़फोड़ से नाराज़ सतनामी समाज के लोगों ने आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद नाराज़ भीड़ ने बलौदाबाज़ार कलेक्टर और एसपी के कार्यालय समेत कई दफ़्तरों में आग लगा दी थी.

इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. कांग्रेस पार्टी अपनी यात्रा के जरिए, इस गिरफ़्तारी का विरोध करेगी.

इसके अलावा राज्य में बढ़ते अपराध, विशेषकर महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध को भी इस यात्रा में मुद्दा बनाया जाएगा.

error: Content is protected !!