छत्तीसगढ़

नन रेप: मानवधिकार आयोग द्वारा जांच

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुये नन रेप की जांच राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग ने शुरु कर दी है. इस सिलसिले में आयोग के चार अधिकारी गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे जिसमें दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.

राष्ट्रीय मानवधिकार की टीम ने गुरुवार को करीब छः घंटों तक पीड़ित नन से पूछताछ की तथा घटना स्थल का दौरा किया. उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई को राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग को शिकायत की गई थी. जिस पर राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग ने त्वरित कार्यवाही करते हुये जांच के लिये अपने अधिकारी भेजे हैं. अभी आयोग की टीम छत्तीसगढ़ में रहकर ही जांच करेगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले माह 19 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 48 वर्षीया नन के साथ रेप किया गया था. पुलिस ने अब तक करीब 300 से ज्यादा संदेहियों से पूछताछ की है परन्तु नतीजा शून्य निकला.

नन के रेप के बाद मसीही समाज तथा समाज के अन्य वर्गो ने विरेध प्रदर्शन किया था. जून माह में एक दिन दोषियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर मसीही समाज के शिक्षण संस्थान बंद भी रहे थे.

नन रेप के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सीपीएम ने 13 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने का आव्हान् किया है.

error: Content is protected !!