छत्तीसगढ़: बैंकों में पसरा सन्नाटा
बिलासपुर | संवाददाता: RBI द्वारा जारी नये नियम के बाद बैंकों में मंगलवार को सन्नाटा छाया रहा. आरबीआई के नये नियम के अनुसार 5000 रुपये से ज्यादा के पुराने नोट जमा कराने पर एक प्रोफार्मा जमा कराना पड़ेगा. जिसमें एक-एक नोट का हिसाब देना पड़ेगा.
इसी के साथ इसकी भी जानकारी देनी पड़ेगी कि इतने दिनों तक पुराने नोट क्यों नहीं जमा कराये. बैंक अफसरों के संतुष्ट होने के बाद ही पुराने नोट जमा कराये जायेंगे.
लोगों में इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है कि यदि बैंक के अफसर पूछताछ से संतुष्ट न हुये तो क्या होगा? क्या मामला आयकर विभाग को सौंप दिया जायेगा या वापस लौटा दिया जायेगा.
बताया जा रहा है कि बैंक इसका रिकॉर्ड भी रखेंगे. आरबीआई के नये नियम से वे ग्राहक अब परेशानी में पड़ गये हैं जिन्होंने इतने दिनों तक भीड़ के कारण पुराने नोट जमा कराने से परहेज किया था.
आरबीआई के नये नियम के अनुसार 5000 तथा उससे उपर की रकम एक बार ही जमा कराई जा सकती है. लेकिन इसके लिये जो नियम बताये जा रहें हैं उससे ग्राहक संशय की स्थिति में हैं.
बहरहाल, इस कारण से बैंकों में सन्नाटा पसरा हुआ है. उधर, पांच सौ के नोट न आने से भी एटीएम में लोग जाने से कतरा रहें हैं.