एनएमडीसी का नया खदान तैयार
दंतेवाड़ा | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक और निर्यातक एनएमडीसी का रविवार को एक नया लौह अयस्क खदान खनन के लिए तैयार हो गया है. बैलाडीला लौह अयस्क भंडार 11बी बैलाडीला पहाड़ी में स्थित है. कंपनी के पास बछेली और किरंदौल क्षेत्र में पहले ही कई उच्च गुणवत्ता पूर्ण बड़े लौह अयस्क भंडार हैं.
नए खदान के विकास में 600 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया. इससे 70 लख टन लौह अयस्क उत्पादन हर साल किया जा सकता है.
11बी परियोजना खदान के विकास के साथ ही कंपनी की उत्पादन क्षमता छत्तीसगढ़ के बैलाडीला सेक्टर से मौजूदा 2.5 करोड़ टन सालाना से बढ़कर 3.2 करोड़ टन सालाना हो गई है.
परियोजना का उद्घाटन कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नरेंद्र कोठारी ने किया.
कोठारी ने कहा, “10 करोड़ टन से अधिक लौह अयस्क उत्पादन के कंपनी के लक्ष्य और 30 करोड़ टन इस्पात उत्पादन का देश का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.”