छत्तीसगढ़: एनजीओ ने ठगा 10लाख
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों से कथित एनजीओ ने नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपयों की ठगी की है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर में इस कथित एजीओ एनजीओ ग्रामीण लघु विकास परियोजना का दफ्तर है. जहां से नौकरी दिलाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के करीब 200 से ज्यादा युवकों से 5200-5200 रुपयों की फीस ली गई.
रायपुर पुलिस ने इस ग्रामीण लघु विकास परियोजना के दफ्तर को सील कर दिया है तथा इसके संचालकों को दस्तावेज पेश करने के लिये कहा है.
अभी तक पुलिस की दबिश के करीब साप्ताहभर बाद भी संस्था के संचालकों ने अब तक न तो पुलिस ने संपर्क किया है और न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत किये हैं. इसी वजह से इसके फर्जी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
आज तक इन बेरोजगार युवकों को नौकरी नहीं मिल सकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच और पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार संस्था का संचालन दिल्ली निवासी किरण मल्होत्रा उर्फ कर्ण संचालक है, जबकि छत्तीसगढ़ में इसकी जिम्मेदारी दिल्ली के ही सीमर गुप्ता को सौंपी गई है.
छत्तीसगढ़ पुलिस को इनके संचालकों का लोकेशन दिल्ली में मिल गया है जहां से उन्हें पकड़कर रायपुर लाया जायेगा.
इस कथित एनजीओ ने ओडीसा के करीब 500 बेरोजगारों से भी इसी तरह की ठगी की है.