छत्तीसगढ़ को मिल रही 4 ट्रेने
रायपुर | समाचार डेस्क: रेल बजट में की गई घोषणा के अनुरूप रेलवे 4 ट्रेने शुरु कर रही हैं जिसका फायदा छत्तीसगढ़ के लोगों को होगा. इनमें से 2 प्रीमियम ट्रेने सप्ताह में दो दिन चला करेगी तथा 2 ट्रेने सप्ताह में 1 दिन चला करेगी. हालांकि अभी प्रीमियम ट्रेनों के समय सारिणी की घोषणा नहीं की गई है.
छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली प्रीमियम ट्रेने हैं हावड़ा-पुणे-हावड़ा प्रीमियम वातानुकूलित द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा हावड़ा-लोकमान्य तिलक-हावड़ा प्रीमियम वातानुकूलित द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस. दोनों ट्रेने व्हाया नागपुर-रायपुर होकर चला करेंगी.
इसके अलावा गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम, साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन गांधीधाम से प्रत्येक बुधवार तथा पुरी से शनिवार को छूटेगी. गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस गुरुवार रायपुर रात में 3 बजकर 10 मिनट में पहुंचेगी और पुरी से शनिवार को चलने वाली गांधीधाम प्रत्येक रविवार रात 2.45 बजे आएगी.
दूसरी ट्रेन हापा-बिलासपुर-हापा, साप्ताहिक एक्सप्रेस हापा से प्रत्येक मंगलवार तथा बिलासपुर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. हापा से चलने वाली यह ट्रेन बुधवार रात में 2 बजकर 50 मिनट पर रायपुर आएगी तथा बिलासपुर से छूटने वाली ट्रेन सुबह 10 बजे आएगी.